दमोह| हनुमान जयंती के अवसर पर तेंदूखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बम्होरी गांव के सरपंच ने जंगल में रहने वाले बंदरों के लिए एक पंगत का आयोजन किया. सरपंच संतोष यादव जंगल में रहने वाले बंदरों के लिए फल, चने और लड्डू लेकर पहुंचे. जिनका आनंद करीब सैकड़ों बंदरों ने एक साथ लिया.
दमोह में अलग अंदाज में मनाई गई हनुमान जयंती, पंगत में शामिल हुए 100 से अधिक बंदर - हनुमान जयंती
हनुमान जयंती के अवसर पर तेंदूखेड़ा क्षेत्र के बम्होरी गांव के सरपंच संतोष यादव ने जंगल में रहने वाले बंदरों की अच्छी-खासी पंगत करवाई है.
हनुमान जयंती के अवसर पर जहां सभी मंदिरों में आमतौर पर श्रीराम भक्त हनुमान जी के पूजन और भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, वहीं तेन्दूखेड़ा की बम्होरी के सरपंच ने जंगल में बंदरों को भोजन कराकर जयंती उत्सव मनाया. वैसे तो सरपंच आम दिनों में भी जंगल में पहुंचकर इन बंदरों को कुछ खिलाते रहते हैं.
सरपंच की गाड़ी की आवाज सुनने के बाद एक साथ 100 से अधिक बंदर उनके पास जाकर उनके द्वारा लाई गई सामग्री को पंगत के रूप में ग्रहण किया. सरपंच संतोष यादव की मानें तो बंदर के रूप में हनुमान जी ही माने जाते हैं. यही कारण है कि वे हनुमान जयंती के अवसर पर साक्षात हनुमानजी के दर्शन कर प्रसाद खिलाने पहुंचे थे.