मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में चोरों ने पैसों से भरे बैग पर किया हाथ साफ, घटना सीसीटीवी में केद - Damoh News

दमोह शहर के महाराजा पैलेस गार्डन में शादी समारोह में बदमाशों पैसों से भरे एक बैग पर हाथ साफ कर दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

Cho of Bags In Front Of The Wedding Garden
शादी गार्डन के सामने बैग की चो

By

Published : Dec 5, 2019, 12:01 AM IST

दमोह। शहर के महाराजा पैलेस गार्डन में चल रहे शादी समारोह में से एक चोर पैसों से भरा एक बैग चुराकर भाग निकले. यह पूरी घटना गार्डन में लगे सीसीटीवी केद हो गई. जिसके आधार पर परिजनों द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

शादी गार्डन के सामने बैग की चो

दमोह के महराजा पैलेस गार्डन में एक परिवार में शादी की खुशियां उस बक्त फीकी पड़ गईं जब एक चोरी की बड़ी वारदात सामने आई. मामला सीसीटीवी में केद हो गया. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

पस्तोर परिवार में शादी थी जिसमे शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के ललितपुर से मेहमान आये हुए थे. दोपहर लड़की के विदाई के बाद मेहमान वापस जा रहे थे. सुरेंद्र ने जब अपनी कार का दरवाजा खोला तो उनका बैग गायब था. फिर अफरा-तफरी मच गई और जब मैरिज गार्डन के सीसीटीवी खंगाले गए तो दो चोर इस वारदात को अंजाम देकर भाग गए. बताया जा रहा है कि बैग में करीब एक लाख रुपये और कुछ सोने के आभूषण भी रखे हुए थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details