दमोह। जिले के हटा में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है जहां बीमार पत्नी को ससुर ने ससुराल भेजने से मना कर दिया, तो गुस्साए पति ने ससुराल पक्ष पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया. घटनाक्रम में ससुर और साली की दर्दनाक मौत हो गई. आरोपी दामाद की पत्नी जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है. घटना के कुछ देर बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
हटा एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि हटा थाना क्षेत्र के ग्राम सनकुइया में मंगलवार की रात दामाद भुठिया अहिरवार अपने ससुराल सनकुइया पहुंचा, और अपने ससुर मुन्नीलाल अहिरवार से पत्नी द्रोपती अहिरवार को घर ले जाने की बात कही, बीमारी के चलते पत्नी द्रोपती को ससुर ने ससुराल भेजने से मना कर दिया.
बीमार पत्नी को ससुराल भेजने से किया मना, तो दामाद ने ससुर और साली को उतारा मौत के घाट - Damoh murder news
दमोह में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, यहां एक पति ने अपने ससुर और साली की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी, हत्या सिर्फ इसलिए की गई, क्योंकि उसका ससुर उसकी बीमार पत्नी को ससुराल नहीं भेज रहा था. जिले के हटा में एक दामाद ने अपने ससुर और साली पर उसकी पत्नी को बीमार होने की वजह से घर ना भेजने के विवाद पर हमला कर दिया जिसके बाद ससुर और साली की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस बात से नाराज होकर गुस्साए दामाद ने अपना आपा खो दिया और चाकू से ससुर मुन्नीलाल, साली अनिता अहिरवार और पत्नी द्रोपती पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें ससुर और साली की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. आरोपी दामाद की पत्नी जिंदगी मौत से अस्पताल में संघर्ष कर रही है.
वारदात के कुछ घंटे बाद ही हटा एसडीओपी के नेतृत्व में मगरोंन थाना, मड़ियादो थाना, गैसाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, और आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने घटना की वजह बीमार पत्नी को ससुर ने भेजने से मना करने पर जानलेवा हमला करना बताया है. पुलिस ने घटनास्थल से चाकू जब्त कर आरोपी के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.