दमोह। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया अल्प प्रवास पर दमोह पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि जिस तरह राम मंदिर बना है, उसी तरह मथुरा और काशी का मंदिर भी बनकर ही रहेगा.
संकल्प यात्रा के चलते दमोह का दौरा
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि जिस तरह राम मंदिर बन रहा है उसी तरह काशी और मथुरा का मंदिर भी बनकर ही रहेगा. दरअसल, तोगड़िया आज बालाघाट, सिवनी, जबलपुर से होते हुए दमोह पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि, सुरक्षित हिंदू, समृद्ध हिंदू और सम्मानित हिंदू के लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश भर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा संकल्प यात्रा की जा रही है, इसी तारतम्य में उनका आना हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया का बयान चलाई जा रहीं ये हेल्पलाइन
तोगड़िया ने कहा कि भारत में कोई भी हिंदू बगैर सहायता के नहीं रहेगा, इसलिए हम हिंदू हेल्पलाइन चला रहे हैं. भारत में कोई हिंदू गरीब, बिना डॉक्टर, बिना पैसा के नहीं रहेगा इसलिए हम इंडिया हेल्पलाइन चला रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, भारत में कोई हिंदू भूखा नहीं रहेगा इसलिए हम एक मुठ्ठी अनाज योजना चला रहे हैं. बिना पैसे कोई हिंदू जेल में नहीं रहेगा इसलिए हम मुक्त में एडवोकेट फोरम चला रहे हैं. यह करते-करते हम देश के कोने कोने में आवाज उठा रहे हैं.
भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतना कठिन होगा: तोगड़िया
इन मुद्दों पर चर्चा करे सरकार
तोगड़िया ने आगे एक और बयान देते हुए कहा कि, 18 हज़ार मेडिकल छात्र यूक्रेन से वापस आए और आ रहे हैं, अब वह दोबारा यूक्रेन नहीं जा पाएंगे. ऐसे में भारत सरकार को एमबीबीएस पूरा कराने की तुरंत योजना बनाकर उसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती करना चाहिए. उन्होंने गाय की हत्या के संबंध में कहा कि, इस पर चर्चा होना चाहिए साथ ही कानून बनना चाहिए. जगह-जगह गोचर भूमि हैं उनकी सुरक्षा होना चाहिए.