मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह: हिंदू नव वर्ष पर युवाओं ने तिलक लगाकर दी शुभकामनाएं, सिंधी समाज ने चैती चांद पर निकाली शोभायात्रा - दमोह

दमोह जिले में हिंदू नव वर्ष के अवसर पर जगह-जगह किए जा रहे कार्यक्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से विवेकानंद चौराहे पर स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण की गई, तो वही ती चांद के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा भी भगवान झूलेलाल का प्रकट उत्सव मनाया गया.

माल्यार्पण करते एबीवीपी के युवा

By

Published : Apr 6, 2019, 6:49 PM IST

दमोह। देश में आज हिंदू नव वर्ष मनाया जा रहा है. इसके साथ ही जगह-जगह कई कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में दमोह जिले में भी हिंदू नववर्ष के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से विवेकानंद चौराहे पर स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण की गई. साथ ही एक-दूसरे को तिलक लगाकर शुभकामनाएं भी दी.

इन युवाओं ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है. इसलिए हर साल चैत्र नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से यह कार्यक्रम किया जाता है. जिसमें यहां से आने-जाने वाले लोगों के साथ सभी को शुभकामनाएं देकर आनंदित होते हैं.

माल्यार्पण करते एबीवीपी के युवा

हिंदू नव वर्ष के साथ चैती चांद के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा भी भगवान झूलेलाल का प्रकट उत्सव मनाया जाता है. इस दौरान सिंधी समाज के लोगों ने विशाल बाइक रैली निकाली. जिसमें सभी लोग शामिल होकर पूरे शहर का भ्रमण कर जय झूलेलाल के नारे लगाते नजर आए. इस तरह हिंदू नववर्ष के अवसर पर दिन भर ही शहर में विविध कार्यक्रमों का दौर जारी रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details