दमोह। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दमोह पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के बड़ा मलहरा प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह लोधी के बीमार होने की खबर पर उन्होंने ईश्वर से उनके स्वस्थ के लिए कामना की. वहीं उन्होंने बताया कि दमोह में शीघ्र ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
दमोह: सरदार वल्लभ भाई पटेल की लगेगी भव्य प्रतिमा, प्रहलाद सिंह पटेल करेंगे भूमि पूजन - सरदार वल्लभ भाई पटेल
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दमोह दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकत की और बड़ा मलहरा के बीजेपी प्रत्याशी के बीमार होने पर उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना की.
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री चुनाव की व्यस्तता के दौरान दमोह जिला मुख्यालय दौरे पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने बताया कि कुछ ही देर पहले उनको पता चला कि बड़ा मलहरा के भाजपा प्रत्याशी प्रदुमन सिंह लोधी बीमार हैं, उन्हें बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है. वे ईश्वर से उनकी स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि सभी लोग क्षेत्र में भाजपा को चुनाव जिताने के लिए सक्रिय हैं.
दमोह के सरदार पटेल सेतु पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा की स्थापना की जानी है. इसे लेकर केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने जानकारी दी और कहा कि करीब 100 लोगों ने मिलकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने के लिए सहयोग किया है. जमीन सरकारी है, लेकिन लोगों का सहयोग प्रतिमा को लगाने के लिए मिल रहा है, यह महत्वपूर्ण है. 31 अक्टूबर को संस्कृति मंत्री की मौजूदगी में यहां प्रतिमा स्थापना स्थल का भूमि पूजन भी होगा.
केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने जहां भाजपा के बड़ा मलहरा प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह लोधी के जल्द स्वास्थ्य की कामना है. वहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की स्थापना को लेकर शीघ्र ही कार्य योजना बनाकर निर्माण पूरा करने की बात कही.
बता दें, आज 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सागर नाका स्थित सरदार पटेल ब्रिज दमोह के पास में देश की एकता एवं अखण्डता के प्रतीक ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती के अवसर पर लौह पुरूष सरदार पटेल स्मृति न्यास द्वारा दमोह सांसद एवं केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल की मौजूदगी और जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दमोह शिवचरण पटेल की अध्यक्षता में भूमि पूजन किया जाना है. कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी, मास्क पहनना अनिवार्य है.