दमोह। मध्य प्रदेश में मंगलवार को चुनाव ड्यूटी खत्म कर लौट रहे पुलिस कर्मियों की बस दमोह सागर जिले की सीमा पर अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई. हादसे के बाद दूसरी बस की व्यवस्था करके पुलिसकर्मियों को रवाना किया गया. इस दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को ज्यादा चोट नहीं आई.
दमोह में चुनाव ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मियों की बस हुई हादसे का शिकार - पुलिसकर्मियों की बस हुई हादसे का शिकार
दमोह में चुनाव ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मियों की बस हादसे का शिकार हो गई, हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सभी पुलिसकर्मी मुरैना में चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे थे.
पुलिसकर्मियों की बस सड़क से उतरी
मिली जानकारी के मुताबिक ड्यूटी के बाद वापस लौट रहे पुलिसकर्मियों से भरी एक बस दमोह सागर जिले की सीमा पर ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. जिससे बस के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही बस में सवार पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. ये हादसा दमोह सागर की सीमा पर ग्राम झलौन से 12 किलोमीटर दूर हुआ है. सभी चुनाव की ड्यूटी से वापस लौट रहे थे.