मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक करोड़ की लागत से बनेगा लखनवाड़ी में गांधीजी का स्मारक: विधायक विजय चौरे

10 देशों के विश्व भ्रमण पर जय जगत यात्रा छिंदवाड़ा पहुंची, जहां नगर वासियों और छात्र-छात्राओं ने फूलों से स्वागत किया.

welcoming of Jai jagat yatra
जय जगत यात्रा का लोगों ने किया स्वागत

By

Published : Jan 9, 2020, 11:39 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 11:55 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के सौंसर में गांधी जी के विचारों को लेकर निकाली जा रही जय जगत यात्रा का नगर वासियों और छात्र-छात्राओं ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया. इस दौरान गांधी चौक पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए पदयात्रा प्रमुख राजा साहब ने कहा कि गांधी एक व्यक्ति का नहीं, तेज विचारों और एक आंदोलन का नाम है. यह पदयात्रा 11 हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 10 देशों के शिखर सम्मेलन में जिनेवा में जमा होकर विश्व हित में चर्चा करेंगी.

जय जगत यात्रा का लोगों ने किया स्वागत

पदयात्रा प्रमुख राजा साहब ने कहा कि अब विश्व में हर उस व्यक्ति का नाम गांधी है, जो समाज और देश के लिए अच्छा काम करता है. संपूर्ण विश्व को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों की आवश्यकता है. वहीं क्षेत्रीय विधायक विजय चौरे ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को साक्षी मानते हुए रामाकोना क्षेत्र की लखनवाड़ी में जंगल सत्याग्रह आंदोलन स्थान पर गांधीजी का भव्य स्मारक बनाने की बात कही.

आयोजन में विधायक विजय चौरे, सौंसर नपाध्यक्ष लक्ष्मण चाके, आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विजय चौधरी, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अतुल जुननकर, अनिल ठाकरे, प्रतिभा चौरे, भागवतराव महाजन, केशव बोडे, संजय ठाकरे, डॉक्टर राजेंद्र यमदे सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Last Updated : Jan 9, 2020, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details