छिंदवाड़ा। पांढुरना के तिगांव के रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर में रेलवे अधिकारियों में उस समय अफरा तफरी मच गई जब घुड़नखापा से तिगांव आ रही गिट्टी से भरी वैगन पटरी से नीचे उतर गई.
यह हादसा उस समय हुआ जब इटारसी से नागपुर तक बनाई जा रही तीसरी रेल लाइन के लिए गिट्टी लाई जा रही थी. इस दौरान अचानक गिट्टी का वजन अधिक होने से वैगन के पहिये पटरी से उतर गए. इस हादसे की खबर नागपुर रेलवे विभाग के अधिकारियों को लगी तो पुरी टीम तिगांव पहुंची, जहां शाम 5 बजे तक पटरी से नीचे उतरी गिट्टी से भरी वैगन को कड़ी मशक्कत के बाद पटरी पर चढ़ाया गया. हालांकि उस हादसे से जान-माल की छति नहीं हुई है, लेकिन कई मालगाड़ी के ट्रेक को बदलकर उन्हें रवाना किया गया.
पांढुरनास्टेशन पर खड़ी रही मालगाड़ी