छिंदवाड़ा। सौसर क्षेत्र मार्ग से गोवंश परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को सुबह सरासवारी के ग्रामीणों ने छिंदवाड़ा रामाकोना से गोवंश भरकर जा रहे ट्रक को रंगारी मार्ग पर पकड़ लिया और उसे लोधिखेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया. ट्रक में 34 मवेशियां थी, जिनमें से 4 की मौत हो गई है. फिलहाल सभी मवेशियों का उपचार करा उन्हें बोरगांव के अन्नपूर्णा गौशाला में रखा गया है.
ग्रामीणों ने पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक, 34 मवेशियों में 4 मृत - Villagers caught a truck full of cows
छिंदवाड़ा के सरासवारी में छिंदवाड़ा रामाकोना से नागपुर महाराष्ट्र की ओर जा रहे गोवंश से भरे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है.
गौवंश से भरा ट्रक
बताया जा रहा है ट्रक छिंदवाड़ा से महाराष्ट्र जा रहा था, जिसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को लग गई, जिसके बाद उन्होंने ट्रक को ट्रैस कर उसे पकड़ लिया और मौके पर पुलिस को बुला लिया. बता दें इस 10 पहिया ट्रक में नशीली सनन नामक सामग्री के 6 पैकेट भी प्राप्त हुए हैं. हालांकि पुलिस अभी इसकी जांच में लगी है.