छिंदवाड़ा। प्रदेश सहित छिन्दवाड़ा में 4 दिनों पहले बारहवीं कक्षा का आखरी पेपर था, लेकिन इस आखरी दिन के पेपर ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. केंद्र पर बीच परीक्षा में छात्र बेखौफ एक-दुसरे से बात करते और नकल करते नजर आए.
जिले में बारहवीं की वार्षिक परीक्षा का केंद्र बनाया गया था. परीक्षा केंद्र में हुई ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद परिक्षा केंद्र बनाएं जाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस परीक्षा केंद्र में कोई शिक्षक ड्यूटी पर तैनात नहीं दिखाई दे रहा है और परीक्षा के बीच, छात्र आपस में एक दूसरे से बात भी करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ छात्र तो अपने जेब से पर्ची निकाल कर बेखौफ नकल करते भी पाए गए हैं.