मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने कहा प्याज का मुद्दा राज्य सरकार का मसला, केंद्र का नहीं कोई लेना-देना - प्याज का पर्याप्त स्टॉक

कैबिनेट के संसदीय और कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने छिंदवाड़ा में कहा कि प्याज के बढ़ते दाम राज्य सरकार का मुद्दा है, इसका केंद्र से कोई लेना-देना नहीं है, जबकि केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने लोगों को 24 रुपए किलो में प्याज मुहैया कराने की बात कही है.

केंद्रीय संसदीय और कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी

By

Published : Sep 26, 2019, 11:21 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:42 PM IST

छिंदवाड़ा। लगातार बढ़ रहे प्याज के दामों को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है, भले ही केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा हो कि केंद्र के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक है और लोगों को 24 रुपए किलो में प्याज मुहैया कराएंगे, लेकिन उन्हीं के कैबिनेट के संसदीय और कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने छिंदवाड़ा में कहा कि प्याज के बढ़ते दाम राज्य सरकार का मुद्दा है, इसका केंद्र से कोई लेना-देना नहीं है.

प्याज का मसला राज्य का
जम्मू -कश्मीर में अनुच्छेद- 370 में बदलाव करने के बाद देश भर में बीजेपी लोगों को इस बदलाव के मायने बता रही है, इसी के चलते केंद्रीय संसदीय और कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्याज के भाव में हो रही बढ़ोत्तरी का मसला राज्य सरकार का है, प्याज और सब्जियों के रेट बढ़ने से केंद्र सरकार का कोई लेना-देना नहीं होता है.एक तरफ भारत सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान का कहना है कि केंद्र के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक है और लोगों को 24 रुपए किलो प्याज देंगे, वहीं उनके ही संसदीय कार्य मंत्री इससे राज्य सरकार का मामला बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं.
Last Updated : Sep 26, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details