केंद्रीय मंत्री ने कहा प्याज का मुद्दा राज्य सरकार का मसला, केंद्र का नहीं कोई लेना-देना - प्याज का पर्याप्त स्टॉक
कैबिनेट के संसदीय और कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने छिंदवाड़ा में कहा कि प्याज के बढ़ते दाम राज्य सरकार का मुद्दा है, इसका केंद्र से कोई लेना-देना नहीं है, जबकि केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने लोगों को 24 रुपए किलो में प्याज मुहैया कराने की बात कही है.
केंद्रीय संसदीय और कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी
छिंदवाड़ा। लगातार बढ़ रहे प्याज के दामों को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है, भले ही केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा हो कि केंद्र के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक है और लोगों को 24 रुपए किलो में प्याज मुहैया कराएंगे, लेकिन उन्हीं के कैबिनेट के संसदीय और कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने छिंदवाड़ा में कहा कि प्याज के बढ़ते दाम राज्य सरकार का मुद्दा है, इसका केंद्र से कोई लेना-देना नहीं है.
Last Updated : Sep 26, 2019, 11:42 PM IST