मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इलाज का बहाना कर युवती से दुष्कर्म, युवती ने की आत्महत्या की कोशिश - दुष्कर्म का मामला दर्ज

परासिया थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक से इलाज करने का झांसा देकर युवक ने यवती से दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Office of Superintendent of Police
पुलिस अधीक्षक कार्यालय

By

Published : Feb 19, 2021, 5:11 AM IST

छिंदवाड़ा। परासिया थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म पीड़िता ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. झाड़-फूंक से इलाज करने का झांसा देकर युवक ने यवती से दुष्कर्म किया. पीड़िता इस बात को सहन नहीं कर पाई और उसने जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • झाड़-फूंक के बहाने किया दुष्कर्म

पुलिस ने बताया है कि 50 साल के आरोपी गुलचंद महंगीया के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता के बयान के अनुसार आरोपी झाड़-फूंक कर लोगों की बीमारियों के इलाज का दावा करता है. युवती कुछ दिनों से बीमार थी जिसका आरोपी झाड़-फूंक से इलाज कर रहा था. इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने युवती से दुष्कर्म किया.

  • पीड़िता ने जहर पीकर किया आत्महत्या का प्रयास

15 फरवरी को गुलचंद महंगीया ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म पीड़िता इस घटना से इतनी आहत हुई कि वह अपने साथ हुए घटना की जानकारी परिजनों को भी नहीं दे पाई. पीड़िता ने 16 फरवरी की शाम जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. अचानक हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पीड़िता से पूछताछ की तब घटना की जानकारी दी. परिजनों ने युवती को तामिया अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर युवती को जिला अस्पताल रेफर किया गया.

भोपाल: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवती से किया दुष्कर्म

  • पुलिस छापेमारी कर आरोपी को दबोचा

युवती से दुष्कर्म की वारदात और पीड़िता द्वारा जहरीला पदार्थ पीने की सूचना मिलने पर एसपी विवेक अग्रवाल ने मामला को गंभीरता से लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दिनभर गांव में तैनात रही. छापामारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details