मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सगोनिया के जंगलों में अवैध खनन, दो ड्रिल मशीनें जब्त

प्रदेश में अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त है, इसी के चलते सगोनिया के जगलों में खनिज निरीक्षकों का दल पहुंचा और खनन कर रहे माफिया पर कार्रवाई करते हुए, दो ड्रिल मशीनों को जब्त किया.

Illegal stone quarrying
अवैध पत्थर उत्खनन

By

Published : Jan 2, 2021, 3:16 PM IST

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा अंतर्गत सगोनिया के जंगल में अवैध पत्थर उत्खनन के मामले की जांच करने खनिज निरीक्षकों का दल पहुंचा. इस दौरान दो ड्रिल मशानें जब्त की गईं.

प्रशासन द्वारा लगातार माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते हड़कंप मचा हुआ है. कुछ दिनों पूर्व परासिया के सट्टोरी लव और कुश अग्रवाल के एल के टावर को गिराया गया, तो वहीं पातालेश्वर के शराब माफिया की बिल्डिंग को पर भी कार्रवाई की गई.

सिंगोड़ी के पास सगुनिया के जंगल में भी नरेंद्र महोदय का अवैध पत्थर उत्खनन पकड़ा गया जिसमें गिट्टी भी बनाया जाना बताया जा रहा है. आगे प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. इस मौके पर एचडीएम दीपक वैद्य साथ खनिज विभाग के अधिकारी और सिंगोड़ी चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी दल बल के साथ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details