छिंदवाड़ा।जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर मोहखेड़ विकासखंड के चिखलीकला गांव के पोल्ट्री फार्म में ढाई हजार से अधिक मुर्गियों के चूजे मृत मिले हैं. गांव में एक साथ ढाई हजार से ज्यादा चूजों के मृत मिलने के बाद दहशत का माहौल बन गया है.
जांच के लिए भोपाल भेजा गया सैंपल
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग और प्रशासनिक टीम ने इन चूजों का परीक्षण किया. जिनमें से दो मृत चूजों का सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेज दिया है. वहीं शेष मृत चूजों को गाइड-लाइन के अनुसार दफना दिया गया है. पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ एचजीएस पक्षवार ने बताया है कि फिलहाल छिंदवाड़ा जिले में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया है. अब रिपोर्ट का इंतजार है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
जहर की आशंका जताई
अधिकारियों का कहना है कि पोल्ट्री फार्म संचालक ने जब फॉर्म बंद कर दिया था. उस समय सभी चूजे सही थे. पोल्ट्री फार्म संचालक के मुताबिक किसी ने खेतों में सींचने वाला कीटनाशक मुर्गियों के चूजों के पीने वाले पानी की टंकी में मिला दिया होगा या फिर हाथ धोया होगा. तो इस वजह से भी मौत हो सकती है. लेकिन फिर भी असली कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा.