मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकाकरण अभियान: छिंदवाड़ा में आज 300 स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगेगा पहला टीका

छिंदवाड़ा जिले में भी कोविड-19 टीकाकरण अभियान आज से शुरू होने जा रहा है. पहले दिन जिले के तीन टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से लगभग 300 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा

Corona vaccine
कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jan 16, 2021, 9:08 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 9:29 AM IST

छिंदवाड़ा।आज से भारत में दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण की शुरुआत हो रही है. इसी कड़ी में छिंदवाड़ा जिले में भी कोविड-19 टीकाकरण अभियान आज से शुरू होने जा रहा है. पहले दिन जिले के तीन टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से लगभग 300 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि टीकाकरण के लिए जिले में वैक्सीन के 1507 डोज मिले है. जिनमें 15 हजार 70 डोज की व्यवस्था है. टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

वैक्सीन लेकर कलेक्टर ने दी ये जानकारी

कलेक्टर सुमन ने बताया कि कोविड-19 की दोनों वैक्सीन कोविशील्ड व कोवैक्सीन वैज्ञानिकों द्वारा प्रमाणित और सुरक्षित हैं. वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की भ्रांति से बचने और इस संबंध में लोगों में जागरूकता फैलाने की अपील की गई है. कलेक्टर सुमन ने बताया कि वैक्सीन के स्टोरेज और परिवहन के लिए कोल्ड चेन तैयार की गई है. जिसमें निर्धारित तापमान पर वैक्सीन को रखा जाएगा. यह टीका निर्धारित केन्द्रों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगाया जाएगा. पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मी को एस.एम.एस. के माध्यम से निर्धारित सेशन साइट पर पहुंचने के लिए संदेश भेजा जाएगा. साइट पर पहुंचने पर उसके फोटो, पहचान पत्र से सत्यापन के उपरांत ही उसे प्रवेश दिया जाएगा. टीकाकरण के उपरांत संबंधित को आधे घंटे के लिए स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. किसी भी तरह की एलर्जी और एडवर्स लक्षण दिखने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है. ऐसी स्थिति में उपचार के लिए एईएफआई किट सभी टीकाकरण केंद्रों में पहले से उपलब्ध कराई गई है.

चार चरण में लगेगा टीका

प्रथम चरण के पहले सप्ताह में 16 से 21 जनवरी के बीच चार चरणों में तीन केंद्रों के माध्यम से लगभग 1200 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. टीके की पहली डोज के बाद 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी. दूसरी डोज के लगभग 14 दिन बाद टीकाकृत व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी बनना शुरू होते हैं. इसलिए टीका लगवाने के बाद भी कोविड से बचाव के लिए निर्धारित व्यवहारों का पालन करना जरूरी है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details