छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा में बीती रात चोरो ने फिनो बैंक और एक जनरल स्टोर का ताला तोड़ दिया. चोर जनरल स्टोर से करीब 25 सौ रुपये नकद और कॉस्मेटिक का समान लेकर फरार हो गए. हालांकि बैंक का अलार्म बजने के कारण चोर बैंक में ज्यादा चोरी नहीं कर सके.
चोरों ने फिनो बैंक और जनरल स्टोर के तोड़े ताले, नकदी और कॉस्मेटिक लेकर फरार - कास्मेटिक और नगदी लेकर फरार
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में बीती रात चोरों ने फिनो बैंक और एक जनरल स्टोर पर धावा बोला और जनरल स्टोर से कॉस्मेटिक और नकदी लेकर फरार हो गए.
फिनो बैंक और जनरल स्टोर में चोरी
बता दें जिस कॉम्प्लेक्स में बैंक और स्टोर संचालित हो रहे थे उसमें किसी भी तरह की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे. लगभग 30 कमरों के कॉम्प्लेक्स में कहीं भी सीसीटीवी नहीं है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.