छिन्दवाड़ा।शहर में शिक्षक दिवस के दिन ही एक शिक्षक नें एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. शिक्षक ने छात्र को इस कदर पीटा कि उसके सिर और मुंह में गंभीर चोटें आयी है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. परिजनों नें मामले की शिकायत पुलिस से भी की है.
शिक्षक ने बेरहमी से की छात्र की पिटाई, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला - छात्र की पिटाई
शिक्षक दिवस के दिन ही एक शिक्षक ने ग्राउंड पर खेल रहे एक छात्र की पिटाई कर दी. शिक्षक ने छात्र को इस कदर पीटा कि उसके सिर और मुंह में गंभीर चोटें आयी है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. परिजनों नें मामले की शिकायत पुलिस से भी की है.
छात्र श्रीनाथ स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है. परिजनों के मुताबिक उनका बच्चा स्कूल से आने के बाद मोहल्ले के ही विवेकानंद स्कूल के ग्राउंड में क्रिकेट खेलने गया था. उसी दौरान स्कूल में गेंद चले जाने से शिक्षक नराज हो गया. जिसके बाद शिक्षक ने उसे बेरहमी से पीटा जिसकी वजह से छात्र बेहोश हो गया. जानकारी मिलते ही परिजनों ने बच्चे को जिला अस्पताल ले गए.
परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में की है, जिस पर पुलिस नें मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात की है.