छिन्दवाड़ा। कोरोना महामारी के बीच तामिया के ग्रामीण इलाकों में अचानक हजारों की संख्या में चमगादड़ की आवक से ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है. अफवाहों के कारण लोगों में डर है कि, चमगादड़ों के आने से कहीं गांव में कोरोना ना फैल जाए.
अचानक गांव में आये हजारों चमगादड़, ग्रामीणों में डर का माहौल - rural
कोरोना महामारी के बीच छिन्दवाड़ा जिले में तामिया के ग्रामीण इलाकों में अचानक हजारों की संख्या में चमगादड़ की आवक से डर का माहौल बन गया है.
दरअसल, तामिया के आदिवासी अंचल के गांव डोंगरा में अचानक हजारों की संख्या में चमगादड़ आने से गांव में दहशत है. अफवाह है कि, कोरोना चमगादड़ की वजह से फैल रहा है और ऐसे में ग्रामीण इलाकों में हजारों की संख्या में चमगादड़ों के आने से गांव के लोग डरे हुए हैं.
पंचायत सचिव का कहना है कि, आज तक गांव में कभी भी इतनी संख्या में चमगादड़ नहीं देखे गये. अचानक हजारों की संख्या में चमगादड़ आने से लोगों इस कदर डर गए हैं कि घरों से नहीं निकल रहे हैं. बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.