छिंदवाड़ा। अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है, जिसके चलते एक छात्रा का भविष्य अंधकार में डूब गया है. अमरवाड़ा तहसील के एकलव्य साइंस मैनेजमेंट कॉलेज की छात्रा मिथिलेश वर्मा ने 3 साल पहले बीए थर्ड सेमेस्टर के पेपर अमरवाड़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिए थे. जिसका रिजल्ट सागर विश्वविद्यालय द्वारा रोक लिया गया है. छात्रा अभी तक मार्क्सशीट और उचित न्याय के लिए महाविद्यालय और सागर विश्वविद्यालय से कई बार गुहार लगा चुकी है, लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं और उन्हें छात्रा का भविष्य दिखाई देना बंद हो गया है.
छात्रा ने बीए थर्ड सेमेस्टर के पूरे पेपर दिए थे, लेकिन जांच के दौरान सागर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की लापरवाही से एक पेपर की उत्तर पुस्तिका गुम हो गई और अपने कर्मचारी की लापरवाही छिपाने के लिए छात्रा को पेपर में अनुपस्थित बताकर विश्वविद्यालय ने छात्रा की मार्क्सशीट पर होल्ड लगा दिया. इसका खामियाजा छात्रा को भुगतना पड़ रहा है.