मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुकानदारों ने की ऑनलाइन क्लास की मांग - mp news

कृषि विभाग आत्मा प्रोजेक्ट के तहत कृषि विक्रेताओं के लिए 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स संचालित कर रहा है. लेकिन इसमें कोरोना संक्रमण के खतरों को देखते हुए दुकानदारों ने ऑनलाइन प्रशिक्षण की मांग की है.

Shopkeepers demand online class
दुकानदारों ने की ऑनलाइन क्लास की मांग

By

Published : Apr 2, 2021, 10:15 PM IST

छिंदवाड़ा। कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. छिंदवाड़ा जिले में लॉकडाउन लगा है. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कृषि विभाग आत्मा प्रोजेक्ट के अंतर्गत कृषि आदान विक्रेताओं के 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की क्लास संचालित कर रहा है. इसमें अलग-अलग गांव के 40 दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लेकिन कोरोना के चलते दुकानदारों ने ऑनलाइन प्रशिक्षण की मांग की है.

दुकानदारों ने की ऑनलाइन क्लास की मांग
  • 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की लग रही है क्लास

कृषि विभाग ने कृषि अनुसंधान केंद्र चंदनगांव में कोविड-19 संक्रमण के बीच कृषि आदान विक्रेताओं का 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं चला रहा है. संक्रमण को लेकर दुकानदार भयभीत हैं. दुकानदारों ने बताया कि सभी अलग-अलग गांव से आए हैं. कई गांव में संक्रमण काफी फैल चुका है. वहीं आने जाने में काफी दिक्कतें होती हैं. इस प्रकार डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं लगाना सही नहीं है. दुकानदारों ने कहा कि ऑनलाइन प्रशिक्षण के जरिेए उनकी कक्षाएं लगाई जाएं. जिससे वह कोरोना संक्रमण से बच सकें. इस संबंध में कृषि विभाग के उपसंचालक को ऑनलाइन क्लास लगाने को लेकर पत्र भी लिखा गया है.

पिछले 24 घंटे में 59,118 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 257 मौतें

  • छिंदवाड़ा जिले में फैल रहा संक्रमण

कोविड-19 का संक्रमण छिंदवाड़ा जिले में अपने पैर पसार रहा है. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं छिंदवाड़ा जिले में 5 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक का लॉकडाउन लगाया गया है. जिससे संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके.

  • कोविड-19 संक्रमण की जिले में स्थिति

छिंदवाड़ा जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3414 है. वहीं अभी तक कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 3026 हैं. अभी तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़े 1 अप्रैल की शाम 6 बजे तक के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details