छिंदवाड़ा। कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. छिंदवाड़ा जिले में लॉकडाउन लगा है. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कृषि विभाग आत्मा प्रोजेक्ट के अंतर्गत कृषि आदान विक्रेताओं के 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की क्लास संचालित कर रहा है. इसमें अलग-अलग गांव के 40 दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लेकिन कोरोना के चलते दुकानदारों ने ऑनलाइन प्रशिक्षण की मांग की है.
- 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की लग रही है क्लास
कृषि विभाग ने कृषि अनुसंधान केंद्र चंदनगांव में कोविड-19 संक्रमण के बीच कृषि आदान विक्रेताओं का 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं चला रहा है. संक्रमण को लेकर दुकानदार भयभीत हैं. दुकानदारों ने बताया कि सभी अलग-अलग गांव से आए हैं. कई गांव में संक्रमण काफी फैल चुका है. वहीं आने जाने में काफी दिक्कतें होती हैं. इस प्रकार डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं लगाना सही नहीं है. दुकानदारों ने कहा कि ऑनलाइन प्रशिक्षण के जरिेए उनकी कक्षाएं लगाई जाएं. जिससे वह कोरोना संक्रमण से बच सकें. इस संबंध में कृषि विभाग के उपसंचालक को ऑनलाइन क्लास लगाने को लेकर पत्र भी लिखा गया है.