छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन जिले की सीमाओं के सील होने का दावा कर रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. महाराष्ट्र सीमा से लगे सौंसर के बेरड़ी गांव के सरपंच ने नागपुर से अपनी मां का शव प्रशासन को बिना जानकारी दिए एंबुलेंस से घर लाकर अंतिम संस्कार भी कर दिया. उसके बाद प्रशासन को जानकारी लगी.
पुुलिस ने बताया की बेरडी के सरपंच दिलीप गुरुवे की मां की इलाज के दौरान नागपुर में मौत हो गई थी. फिलहाल नागपुर हॉटस्पॉट शहर है और इसी शहर के सतरंजीपुरा में काफी संख्या में कोरोना मरीज भी हैं, जहां सरपंच के भाई रहते हैं. मां के शव को एंबुलेंस में लाकर अंतिम संस्कार किया गया और करीब 50 लोग शामिल भी हुए, जिसमें नागपुर के भी लोग थे. इसके बाद कहीं जाकर प्रशासन को जानकार मिली.
एंबुलेंस के सहारे बिना जांच बॉर्डर होती है पार
छिंदवाड़ा से अधिकतर लोग नागपुर इलाज के लिए जाते हैं. जिसका फायदा लोग एंबुलेंस को आड़ बनाकर लेते हैं क्योंकि एंबुलेंस में जांच पड़ताल नहीं होती और लोग आसानी से सीमापार कर जाते हैं. इसी का फायदा सरपंच ने भी उठाया और हॉटस्पाट शहर से मां का शव लाया गया.