छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में क्वारंटाइन सेंटर में रहने वालें कोरोना वायरस के संदिग्धों ने जमकर हंगामा किया. संदिग्धों का आरोप है कि, क्वारंटाइन सेंटर में पीने का साफ पानी तक नहीं मिल रहा है, शौचालय में गंदगी का अंबार लगा है और स्कूल परिसर में भी साफ- सफाई नहीं होती. कोरोनासंदिग्धों का कहना है कि, अधिकारी एक बार भी इस क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने नहीं आते और ना ही शिकायत करने पर कोई सुनवाई होती हैं.
क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना संदिग्धों का हंगामा, प्रशासन पर लगाए अव्यवस्था के आरोप
छिंदवाड़ा के क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना संदिग्धों ने जमकर हंगामा किया. संदिग्धों का आरोप है कि, सेंटर में ना पीने का साफ पानी मिल रहा है और ना ही सेंटर के परिसर में साफ सफाई है.
पांढुर्णा के रामशांति स्कूल में 72 संदिग्धों को क्वारंटाइन किया गया है. यहां रह रहे संदिग्धों का कहना कि, पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है. दोपहर 12 से 1 बजे के आसपास पानी का टैंकर आता है, जिससे पानी भरा जाता हैं. पानी के आसपास मधुमक्खियां बैठी रहती हैं. उसके कुछ ही दूरी पर पानी के दो बड़े मटके रखे हुए हैं. जिसकी सफाई तक नहीं कराई गई है. कोरोना संदिग्धों का आरोप है कि, क्वारंटाइन सेंटर के शौचालय में गंदगी का अंबार लगा है. क्वारंटाइन सेंटर परिसर में चारों ओर गंदगी फैली रहती है. जिसको साफ नहीं किया जाता है.
वहीं कोरोना संदिग्धों का कहना है कि, यहां उन्हें खाना भी नहीं दिया जाता है. वे अपना खाना घर से मंगाते हैं. अव्यवस्थाओं को लेकर कई बार केंद्र प्रभारी से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन केंद्र प्रभारी मूकदर्शक बनकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं. वहीं संदिग्धों का आरोप है कि, अधिकारी एक बार क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने भी नहीं आते हैं.