छिंदवाड़ा। महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे है. इसे देखते हुए छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर की जांच करवाना अनिवार्य कर दिया है. ऐसा नहीं करने वाले लोगों को बॉर्डर से ही वापस भेज दिया जायेगा.
छिंदवाड़ा में आने वाले लोगों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी - Chhindwara news
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति को आरटी-पीसीआर की नेगेटिव जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है. ऐसा नहीं करने वालों को बॉर्डर से ही वापस भेजा जाएगा.
बॉर्डर में हर यात्री की होगी जांच, बिना आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के नहीं मिलेगी एंट्री
पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया है कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले हर व्यक्ति को आरटी-पीसीआर की नेगेटिव जांच रिपोर्ट साथ में लाना होगा. अगर ऐसा कोई यात्री नहीं करता है, तो उसे बॉर्डर पर ही रोककर वापस भेज दिया जाएगा.
नियम पालन नहीं करने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना
कलेक्टर ने बताया कि पहले की तरह ही कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. जो भी व्यक्ति गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा और बिना मास्क के नजर आएगा, उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी.