छिंदवाड़ा।अनलॉक वन में बदमाशों के हौलसे इतने बुलंद हैं कि वो किसी भी वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. लेकिन पुलिस भी आरोपियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. छिंदवाड़ा पुलिस ने एक ऐसे ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो लूट की घटना को अंजाम दिया करता था.
पुलिस के हत्थे चढ़ा लूट का आरोपी, लूट का माल बरामद
छिंदवाड़ा पुलिस ने एक ऐसे ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो लूट की घटना को अंजाम दिया करता था.
देहात थाना पुलिस ने लूट के आरोपी गोलू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3950 रुपये, आधार कार्ड, मोबाइल और बाइक बरामद किया है. फरियादी सहीलाल उइके ने पुलिस को बताया कि वो किसी काम से बाहर गया था, तभी परासिया रोड स्थित रिंग रोड चौराहे के पास एक व्यक्ति बाइक से आया और उससे बदतमीजी करने लगा. इस दौरान उसने युवक को धमकाकर उससे 3950 रुपये लूटकर फरार हो गया.
लूट के बाद पीड़ित थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की धर पकड़ा शुरू कर दी और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया. सीएसपी अशोक तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाने में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.