मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरीबों की थाली से गायब हुआ प्याज और लहसुन, आवक बढ़ने पर सस्ते होंगे दाम

प्याज और लहसुन के दामों ने बिगाड़ा किचन का बजट. छिंदवाड़ा के सौसर में प्याज 120 रुपये किलों को लहसुन के दाम पहुंचे दो सौ के पार.

prices-of-onion-increased-again-in-chhindwara-of-mp
गरीबों की थाली से गायब हुआ प्याज और लहसुन

By

Published : Dec 9, 2019, 5:43 AM IST

छिंदवाड़ा। देश भर में प्याज का दाम सिर चढ़ कर बोल रहा है तो छिंदवाड़ा के सौसर में प्याज 120 रुपये किलो बिक रहा है. बढ़े हुए दामों से जहां रसोई का बजट बिगड़ रहा है तो दूसरी ओर ढाबों के थालियों में मिलने वाला प्याज भी गायब हो गया है. स्थिति ये है कि लोग प्याज के दाम सुनकर ही बैंरग ही वापस लौट रहे हैं. व्यापारियों का मानना है कि एक किलो की खरीदारी करने वाले लोग अब आधे और पाव किलो पर आ गये हैं.

गरीबों की थाली से गायब हुआ प्याज और लहसुन
एकतरफ प्याज के दाम बढ़े हैं तो लहसुन के दाम भी आसमान पर हैं. सौसर में लहसुन 210 रुपये किलो है. सब्जियों के स्वाद बढ़ाने और घरेलू उपचारों में खूब काम आने वाले प्याज- लहसुन बढ़ते दामों के बाद अब इनका रसोई में दिखना कम हो गया है. माना जा रहा है कि इस हुई भारी बारिश के बाद बड़े पैमाने पर प्याज का पैदावार करने वाले नासिक में फसलें बर्बाद हुई हैं. यही वजह है कि पैदावार कम हुआ, जिसकी वजह से आवक कम हो रही है और दामों में खूब इजाफा हो रहा है.

सौसर के सब्जी विक्रेता राजेश ठाकुर ने बताया कि शहर में नासिक और नागपुर से लहसुन और प्याज आता है. नासिक मंडी में आवक कम होने की वजह से लहसुन और प्याज के दामों में भारी वृद्धि हुई है. आवक बढ़ जाने के बाद दाम सामान्य हो जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details