छिंदवाड़ा।कोरोना काल में आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे छोटे व्यापारियों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपए का लोन दिया जा रहा है. जिसके लिए छिंदवाड़ा नगर निगम में करीब नौ हजार लोगों ने आवेदन किया है.
आर्थिक परेशानी से जूझ रहे स्ट्रीट वेंडर्स के लिए PM स्वनिधि योजना शुरू, मिलेगा लोन
कोरोना काल में आर्थिक परेशानी से जूझ रहे स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत वेंडर्स को 10 हजार रुपए का लोन दिया जा रहा है
छिंदवाड़ा निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने बताया कि, स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत 10 हजार का लोन दिया जा रहा है. जिसमें सब्सिडी भी दी जा रही है, छिंदवाड़ा में करीब नौ हजार लोगों ने आवेदन किया है. जिसमें से करीब तीन हजार लोग ऐसे हैं, जो पात्र नहीं हैं. इन लोगों में अधिकतर ग्रामीण इलाकों के हैं. कई ऐसे लोग हैं, जो या तो ऑटो चालक हैं या बड़ी दुकानों के मालिक हैं. ऐसे लोगों को जांच कर करीब छह हजार फार्म लोन के लिए बैंकों को दिए गए हैं, तो वहीं तीन हजार फार्म रिजेक्ट किए गए हैं. कमिश्नर ने बताया है कि, आगे भी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन देने की कार्यवाही जारी रहेगी, जो पात्र होंगे उन्हें 10 हजार रुपए का लोन दिलाया जाएगा.