छिदवाड़ा।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में इनदिनों लॉकडाउन है, लॉकडाउन की वजह से सारे काम बंद पड़े हैं. रोज कमाने खाने वालों के सामने संकट खड़ा हो गया है. गरीब मजदूर जहां- तहां फंसे हैं. मुसीबत की इस घड़ी में जरूरतमंदों को मदद के लिए एक मासूम ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है और अपनी गुल्लक तोड़कर सारे पैसे दान कर दिए.
लॉकडाउन में कोई गरीब ना रहे भूखा, 8 साल की मासूम ने गुल्लक तोड़ दान किए पैसे
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में इनदिनों लॉकडाउन है, जिसकी वजह से रोज कमाने खाने वालों के सामने संकट खड़ा हो गया है. मुसीबत की इस घड़ी में जरूरतमंदों को मदद के लिए एक मासूम ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है और अपनी गुल्लक तोड़कर सारे पैसे दान कर दिए.
छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली पाखी महज 8 साल की हैं, उन्होंने टीवी पर देखा कि, लॉकडाउन में गरीबों को काफी परेशानी हो रही है, ऐसे में उसके मन में उनके लिए कुछ करने का भाव आया. पाखी ने अपनी गुल्लक तोड़ दी और उसमें से निकले 5 हजार 43 रुपये लेकर निगम कमिश्नर राजेश शाही के पास पहुंच गईं, जहां पाखी ने कमिश्नर से आग्रह किया की इन पैसों का इस्तेमाल शहर की दीनदयाल रसोई में किया जाए. पाखी के इस प्रयास के लिए जिला और नगर निगम प्रशासन ने शुभाशीष दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. पाखी के इस सहयोग को दीनदयाल रसोई के प्रबंधकों ने भी खूब सराहा.