छिंदवाड़ा। शहर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए यमराज और चित्रगुप्त, सड़कों पर उतर आए हैं. सड़क पर घूम रहे लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रहे हैं. साथ ही उनसे बिना काम के अपने घरों से बाहर ना निकलने और अपने घरों में ही रहे सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं.
छिंदवाड़ाः सड़क पर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए उतरे यमराज और चित्रगुप्त
लॉकडाउन के दौरान भी सड़कों में घूम रहे लोगों को पुलिस ने समझाइश देते हुए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक किया. इस नाटक में यमराज और चित्रगुप्त का रूप लेकर पुलिस लोगों को जागरुक कर रही है.
3 मई तक लॉकडाउन है और लोगों को घरों में रहकर इसका पालन करना है, लेकिन फिर भी सड़कों पर कुछ ज्यादा ही भीड़ नजर आई. वहीं सरकारी दफ्तर खुल गए हैं लेकिन भीड़ में बहुत से लोग ऐसे थे जो बेवजह ही सड़कों पर घूम रहे थे. पुलिस ने ऐसे लोगों को समझाइश दी. इन लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक किया. इस नाटक में यमराज और चित्रगुप्त का रुप लेकर पुलिस ने लोगों को जागरुक कर रहे हैं.
नुक्कड़ के माध्यम से पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस कितना भयानक है. साथ में लोगों से अपील की है कि बिना मतलब अपने घरों से ना निकलें. घरों पर ही रहें. जब बहुत इमरजेंसी या महत्वपूर्ण काम हो तब ही अपने घरों से बाहर निकलें.