छिंदवाड़ा। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉक डाउन के पालन में लगा हुआ है, तो वहीं कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. इसी के चलते छिंदवाड़ा के कुंडीपुरा थाने में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है, वहीं तामिया थाने में बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थान पर घूमने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है.
छिंदवाड़ाः लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
छिंदवाड़ा पुलिस लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. जिसके तहत सोशल मीडिया में गलत पोस्ट करने और बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थान पर घूमने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
लॉकडाउन के दौरान छिंदवाड़ा के कुंडीपुरा थाने के सुकलुढाना में पुलिस की गश्ती के दौरान एक युवक भागते हुए गिरकर बेहोश हो गया था, जिसके बाद मोहल्ले के ही युवक ने सोशल मीडिया पर एक युवक के साथ पुलिस की बर्बरता को लेकर पोस्ट वायरल की थी. जिसके बाद कुंडीपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ लोक शांति भंग करने के उद्देश्य से गलत प्रचार-प्रसार करने का मामला बनाते हुए IPC की धारा 188 और 504 के तहत मामला दर्ज किया है.
वहीं जिले के तामिया थाने में कोरोना संक्रमण के चलते धारा-144 का उल्लंघन करते हुए आम जनता के बीच बिना मास्क के घूमने के चलते 35 साल के युवक पर धारा-188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है.