छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी के बीच बिना अनुमति पुतला दहन और धरना प्रदर्शन करना बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया. मामले में छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने दोनों दलों पर दर्ज किया मामला BJP ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जलाया था पुतला
गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय के सामने भाजपा महिला मोर्चा ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया था. इसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी कार्यालय के सामने भाजपाइयों का विरोध करते हुए सड़क पर चक्का जाम कर धरना दिया था.
कांग्रेसियों ने भी दिया था धरना
कांग्रेस कार्यालय के सामने पुतला दहन की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कांग्रेसियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी. इस दौरान दोनों पार्टी के पदाधिकारी आमने-सामने हो गए थे. इस बीच काफी देर तक गहमागहमी की स्थिति भी बनी रही थी. जिसके बाद कांग्रेस ने प्रशासन और पुलिस को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर 48 घंटे के भीतर मामला दर्ज नहीं होता है, तो भाजपा कार्यालय के सामने मोदी और शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया जाएगा.
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज
एएसपी संजीव कुमार ऊइके ने बताया है कि दोनों दलों के नेताओं ने कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं ली थी और न ही सूचना दी गई थी. इसलिए पहले एफआईआर पुतला दहन करने वाले लोगों पर की गई, तो वहीं दूसरी एफआईआर पुतला दहन के विरोध में रोड पर बैठकर प्रदर्शन करने वालों पर की गई है. इस वजह से दोनों पक्षों के 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 143, 341, 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.