मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ाः बिना जानकारी के रह रहे बांग्लादेशी व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश - FRO office

सौसर विधानसभा क्षेत्र में बांग्लादेश से आया एक व्यापारी डेढ़ महीने से रुका था. जिसने स्थानीय एफआरओ कार्यालय में जानकारी नहीं दी थी, जिसके चलते पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से बांग्लादेशी व्यक्ति को जमानत पर छोड़ा गया है.

Police arrested Bangladeshi person living without knowledge in chhindwara
बांग्लादेशी व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 25, 2020, 12:07 AM IST

छिंदवाड़ा।जिले के सौसर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बांग्लादेश से आया एक व्यापारी डेढ़ महीने से सौसर में रुका था. जिसकी जानकारी एफआरओ कार्यालय में नहीं दी थी. वहीं पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस बांग्लादेश से आए व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उस व्यक्ति को जमानत पर छोड़ा गया है.

बता दें हिरासत में लिए व्यक्ति से जब सौसर पुलिस ने पूछताछ की तो उस व्यक्ति ने बताया कि वह हर साल सौसर में व्यापार करने आता है और इस साल भी वह डेढ़-2 महीने पहले आया था, लेकिन उसने इस बात की जानकारी स्थानीय एफआरओ कार्यालय में नहीं दी थी. व्यापारी ने बताया कि वो बिजनेस वीजा पर भारत आया था. जिसके बाद पुलिस ने एफआरओ कार्यालय में जानकारी नहीं देने को लेकर उस बांग्लादेशी व्यक्ति को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया था. वहीं न्यायालय से बांग्लादेशी व्यक्ति को जमानत पर छोड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details