छिंदवाड़ा। अयोध्या में 5 अगस्त यानी बुधवार को राम मंदिर के भूमि पूजन का भव्य आयोजन किया गया. इस मौके पर मंदिरों को सजाया गया, जो रोशनी से जगमगा उठे हैं. इस मौके पर लगभग 50 कारसेवकों को श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया.
राम मंदिर के भूमि पूजन पर खुशी की लहर, कारसेवकों का हुआ सम्मान - कारसेवकों का खिया सम्मानित
राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर छिंदवाड़ा में भी खुशी का महौल है, इस मौके पर लगभग 50 कारसेवकों को श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया.
राम मंदिर भूमिपूजन पर लोगों ने जताई खुशी
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद जिले भर में आतिशबाजी की गई. इसके बाद पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. वहीं इस मौके पर जन जागरण मंच के द्वारा कारसेवकों का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में लगभग 50 कारसेवकों का सम्मान किया गया. जिले भर में राम मंदिर शिलान्यास होने के बाद से उत्साह की लहर है. कई जगह जय श्री राम के नारे लगाए जा हैं, तो वहीं छोटी बाजार स्थित राम मंदिर में सुबह से पूजा की जा रही है.