छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सर्पदंश पीड़ित एक युवक के परिजनों ने जमकर झाड़-फूंक किया. इस दौरान किसी न उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. बताया जा रहा है कि इस दौरान डॉक्टर भी खड़े होकर तमाशा देखते रहे.
पहले झाड़-फूंक फिर इलाज
बताया जा रहा है कि रोहनाकला गांव का रहने वाले एक युवक को खेत में काम करते समय सांप ने काट लिया था. इसके बाद युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था. जब युवक का अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में इलाज चल रहा था, तो परिजन वार्ड में पहुंच गए और झाड़-फूंक करने लगे. इस दौरान कहीं और से एक शख्स मोबाइल पर मंत्र पड़ रहा था और एक परिजन सर्पदंश से पीड़ित युवक के सामने नीम की पत्तियों से झाड़-फूंक कर रहा था.