छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्ना में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. 19 जून को ईटीवी भारत द्वारा सड़कों पर ब्रेकर के पास नुकीली कीलें होने की खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद नगरपालिका के सीएमओ राजकुमार इवनाती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, सड़कों पर ब्रेकर के पास से कीलों को निकालने के निर्देश दिए. जिसके बाद अब कीलें निकालने का काम शुरू कर दिया गया है.
ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर, नगर पालिका ने शुरू किया ब्रेकर से कील निकलवाने का काम - Instructions given by Municipality CMO Rajkumar Ivanati
छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना में एक बार फिर ईटीवी भारत के खबर का बड़ा असर हुआ है. 19 जून को ईटीवी भारत द्वारा सड़कों पर ब्रेकर के पास नुकीली कीलें होने की खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया था.
दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना में सड़कों पर ब्रेकर के पास नुकीले कीलें निकले हुए थे. जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. जिसे ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद पांढुर्ना नगर पालिका सीएमओ राजकुमार इवनाती के निर्देश पर ब्रेकर के कीले निकालने का काम आज से शुरू कर दिया है. जिससे वाहन चालक और पैदल चलने वाले राहगीरों ने राहत की सांस ली है. आज रेलवे स्टेशन रोड पर ब्रेकर के नुकीले कीले निकालने का काम नगर पालिका कर्मचारियों ने शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि वाहनों की रफ्तार कम करने कई गली- मोहल्लों में ब्रेकर लगाए गए थे. लेकिन अब प्लास्टिक ब्रेकर खराब होने से नुकीले कील जानलेवा बन गए थे. नगर पालिका द्वारा शहर की मुख्य सड़क, रेलवे स्टेशन रोड़ ओर 30 वार्डों की गलियों में कुछ साल पहले प्लास्टिक के ब्रेकर इस उद्देश्य से लगाए गए थे कि वाहनों की तेज रफ्तार कम हो सके और कोई भी दुर्घटना न हो. लेकिन पांढुर्ना नगर पालिका मुख्य सड़क और गली मोहल्ले में लगाए गए ब्रेकर खराब हो गए. जब इस समस्या को 19 जून को "स्पीड ब्रेकर बने मुसीबत, नपा नहीं दे रही ध्यान" नाम से खबर प्रसारित की गई थी, जिसके बाद अब सीएमओ ने आदेश जारी कर 20 जून से ही नुकीली कील निकालने का काम शुरू करवा दिया है.