छिंदवाड़ा।पहले से ही महंगाई से परेशान आम जनता को अब प्याज भी रुला रहा है. छिंदवाड़ा के थोक सब्जी मंडी में प्याज 50-60 रुपये किलो प्याज बिक रहा है तो वहीं फुटकर बाजार में यह भाव 80 रुपए किलो तक हो गए हैं.
पहले से महंगाई की मार झेल रहे लोगों को रूला रही प्याज प्रधानमंत्री आवास योजना का सच ! शिवपुरी में अधूरे बने हैं गरीबों के आशियाने
खुदरा बाजार में 80 रुपये तक हई कीमत
थोक व्यापारियों का कहना है कि कच्चे प्याज के भाव अभी कम है. लेकिन उसके भंडारण में समस्या होती है. एक रात में ही प्याज खराब होने लगती है, इसलिए लाकर तुरंत बेचना पड़ता है. छिंदवाड़ा की सब्जी मंडी में रोजाना 100 से 120 टन प्याज की खपत होती है, लेकिन अचानक प्याज की कीमत बढ़ने से खपत अब आधी हो गई है. व्यापारियों ने बताया छिंदवाड़ा में ज्यादातर महाराष्ट्र के नासिक जलगांव से प्याज आती है. लेकिन अगर सूखी प्याज खरीदते हैं तो वह महंगी मिल रही है और स्थानीय किसानों के पास प्याज आने में अभी वक्त लगेगा. इसलिए बाजार में अचानक से प्याज के दाम बढ़ गए हैं. छिंदवाड़ा के थोक सब्जी मंडी में प्याज 50-60 रुपये किलो प्याज बिक रही है तो वहीं फुटकर बाजार में यह भाव 80 रुपए किलो तक हो गए हैं.