छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि रेल मंत्रालय ने रेल बजट में छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट अमान परिवर्तन रेल परियोजना कार्य के लिए 150 करोड़ रुपए दिया गया है, जबकि गेज कन्वर्जन विभाग द्वारा 125 करोड़ की डिमांड की गई थी.
- रेल प्रोजेक्ट के बजट में नहीं आएगी कमी
विवेक साहू ने कहा कि बजट मिलने से रेल अधिकारी खुश हैं, अब परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने में बजट रुकावट नहीं बनेगी, उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा-नागपुर रेल परियोजना के लिए भी 46 करोड़ रुपए दिए गए हैं. साथ ही नैनपुर-छिंदवाड़ा के बीच चौकीदार रहित समपारों पर ओपन कट पद्धति से सीमित ऊंचाई के 20 भूमिगत पारपथ बनाने के लिए बजट जारी किया गया है, इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत नई लाइन निर्माण, आमान परिवर्तन, दोहरी लाइन बिछाना, यातायात सुविधाएं-यार्ड के ढांचे में परिवर्तन और रेलपथ नवीनीकरण, पुल, सुरंग व पहुंच सड़क संबंध कार्य, सिग्नल और दूरसंचार संबंधी कार्य, कर्मचारी कल्याण, यात्री सुविधाएं सहित अन्य कार्यों के लिए बजट दिया गया है. - ओरब्रिज के लिए एक करोड़ रुपए का बजट