मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना जांच, तैयारियां हुईं पूरी - छिंदवाड़ा में हो सकेगी कोरोना जांच

कोरोना महामारी के चलते पूरा प्रदेश परेशान है, इसकी जांच को लेकर अब छिन्दवाड़ा में व्यवस्था कर दी गई है, रोज छिंदवाड़ा में 10 से 15 कोरोना जांच हो सकेंगी.

Now corona test will be done in Chhindwara Medical College.
अब छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना जांच

By

Published : Jun 6, 2020, 11:51 AM IST

छिन्दवाड़ा। अब छिन्दवाड़ा में ही हो सकेगी कोरोना की जांच, जिसके लिए कलेक्टर ने छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में ट्रू नॉट मशीन का शुभारंभ किया है. ट्रू नॉट मशीन से हर दिन 10 से 15 कोविड-19 संदिग्ध सैंपल की जांच की जा सकेगी. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ट्रू नॉट मशीन के शुभारंभ के दौरान छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस के डीन डॉ जीबी रामटेके और जिला अधिकारी डॉ हर्षवर्धन लोनकर ने ट्रू नॉट मशीन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ट्रू नॉट मशीन से कोविड-19 की जांच के लिए डॉक्टर रंजना टांडेकर को नोडल बनाया गया है. उनके मार्गदर्शन में लैब टेक्नीशियन और अन्य कर्मचारी कोविड-19 सैंपल की जांच करेंगे. इसके पहले कोविड-19 के संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए जबलपुर भेजे जाते थे. लेकिन अब जिले में ही हो सकेगी कोरोना सैंपल की जांच.

अब छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details