छिंदवाड़ा। राजीव भवन में नवनियुक्त महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी ने आज पदभार ग्रहण किया है. इस मौके पर सैकड़ों महिला कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंची और नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत किया. हाल ही में छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस संगठन में बदलाव करते हुए महिला कांग्रेस की कमान किरण चौधरी के हाथों में सौंपी गई है. जिसके बाद किरण चौधरी ने आज राजीव भवन में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर महिला कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन भी आयोजित किया गया था. सम्मेलन में जिले भर की सैकड़ों महिला कार्यकर्ता पहुंची.
छिंदवाड़ा: नवनियुक्त जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण - chhindwara news update
कांग्रेस संगठन में बदलाव करते हुए महिला कांग्रेस की कमान किरण चौधरी के हाथों में सौंपी गई है जिसके बाद किरण चौधरी ने आज राजीव भवन में पदभार ग्रहण किया.
नवनियुक्त जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने जो जिम्मेदारी दी है वह महिला कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूरी ईमानदारी से निभाएंगे. साथ ही आने वाले सभी निकाय चुनाव में वे कांग्रेस को जीत की ओर ले जाएंगी. किरण चौधरी ने कहा कि हमेशा से ही छिंदवाड़ा जिले में मतदान के मामले में महिलाएं आगे रही हैं.
Last Updated : Jul 22, 2020, 3:47 AM IST