छिंदवाड़ा।राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख महाराष्ट्र से रेलमार्ग से आने वाले सभी यात्रियों के लिए राज्य सरकार ने सघन चेकिंग, आरीटीपीसीआर और होम क्वारेंटाइन जैसे आदेश दिये थे. वहीं महाराष्ट्र बॉर्डर से आने-जाने वाली सभी बसों पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बावजूद छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आदेशों का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है. शुक्रवार को ईटीवी भारत ने रेलवे स्टेशन पर रियलिटी चेक किया. इस दौरान किसी रेलवे स्टेशन पर कोरोना को लेकर की जानी थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजिंग एवं मास्क चेकिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही थी.
ईटीवी भारत ने किया रियलिटी टेस्ट
बता दें कि नागपुर के इतवारा से छिंदवाड़ा ट्रेन आती है. छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ईटीवी भारत के रियलिटी टेस्ट में सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ती दिखीं. रेलवे स्टेशन पर राज्य के नागरिकों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. नागपुर से आने-वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग के नाम पर सिर्फ नाम, पता और फोन नंबर नोट किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए न तो सैनिटाइजर की व्यवस्था है और न ही यात्रियों को होम क्वारेंटाइन की सलाह देने के लिए कोई कर्मचारी. वहीं रेलवे स्टेशन पर खचाखच भीड़ भरी है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी किसी को कोई ख्याल नहीं है. इतना ही नहीं यात्रियों की टिकट चेकिंग के लिए भी कोई टीईटी नहीं है.