छिंदवाड़ा। कोरोना काल में एमपी की सियासत अलग ही रंग दिखा रही है. कभी पोस्टर वॉर तो कभी राजनेताओं द्वारा एक-दूसरे पर छोड़े जा रहे तीखे जुवानी तीर दिख रहे हैं. इस क्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ के बाद अब उनके बेटे नकुलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा है. पांढुर्णा पहुंचे नकुलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा के पांढुर्णा की जनता के साथ सीएम शिवराज सिंह ने हमेशा पानी की राजनीति की है.
पूर्व सीएम कमलनाथ के बाद नकुलनाथ ने बोला शिवराज पर हमला, पानी पर राजनीति करने का लगाया आरोप
कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने सीएम शिवराज पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने शिवराज सिंह पर पानी के लिए राजनीति करने का आरोप भी लगाया है.
एमपी में कांग्रेस के इकलौते सांसद नकुलनाथ ने कहा कि 10 साल पहले की गई जलाशय की घोषणा आज तक पूरी नहीं की गई है, जबकि तीन बार इसका भूमिपूजन किया जा चुका है. सांसद ने कहा कि प्रदेश में जब कमलनाथ की सरकार बनी थी तो सबसे पहले उन्होंने पांढुर्णा की जनता की प्यास बुझाने पर विचार किया. इसलिए उन्होंने मोहगांव जलाशय से पाइप लाइन बिछाकर पांढुर्णा तक पानी लाने की योजना बनाई.
नकुलनाथ ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ को 30 वार्ड की जनता को पेयजल उपलब्ध कराने की आज भी चिंता है. इसलिए मोहगांव जलाशय से ही 30 वार्ड की जनता की प्यास बुझाई जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि पांढुर्णा की 30 वार्ड की जनता के लिए राहत भरी खबर है, लोगों के स्वास्थ्य की चिंता को देखते हुए रेलवे स्टेशन के पास बने नए सिविल अस्पताल को कोविड अस्पताल नहीं बनाया जायेगा, बल्कि यह कोविड अस्पताल कामठीखुर्द गांव के पास बन रहे केंद्रीय स्कूल के नए भवन में बनाया जायेगा.