MP New District Pandhurna: शिवराज बोले- "कमलनाथ की तरह रोना नहीं आता मुझे, मेरे पास विकास के लिए पैसों की कमी नहीं"
Shivraj Singh in Pandhurna District : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सियासी बिसात बिछने लगी है. ऐसे में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले की तहसील पांढुर्णा को जिला बनाकर शिवराज सिंह ने मास्टर स्ट्रोक चला है. शनिवार को शिवराज सिंह ने पांढुर्णा में कमलनाथ पर जमकर हमला बोला.
छिंदवाड़ा। पांढुर्णा को जिला बनाने के बाद कलेक्टर कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज करते हुए कहा कि "मेरे पास विकास के लिए पैसों की कमी नहीं है, मैं कमलनाथ की तरह रोने वाला व्यक्ति नहीं हूं." शिवराज सिंह ने कहा कि "छिंदवाड़ा की तहसील पांढुर्णा को नया जिला बनाया गया है, जिले के कलेक्टर और एसपी को साथ लेकर आया हूं, खाली हाथ आना मेरी फितरत नहीं."
40 दिनों के भीतर ही पांढुर्णा को जिला बना दिया: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवनिर्मित जिला पांढुर्णा पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर कार्यालय की शुरुआत करते हुए जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कई सालों से पांढुर्ना के लोग जिला बनाने की मांग कर रहे थे. 40 दिनों के भीतर ही उन्होंने आचार संहिता लगने के पहले पांढुर्णा को जिला बनाने का काम पूरा किया है और वे कलेक्टर और एसपी को साथ लेकर पांढुर्ना पहुंचे हैं, खाली हाथ आना उनकी फितरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अब जल्द ही यहां के अधिकारी कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए काम करेंगे.
विकास के लिए पैसों की नहीं है कमी :सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा के विधायक और पूर्व सीएम कमलनाथ उन पर आरोप लगाते हैं कि वे हमेशा नारियल फोड़ते हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "हां मैं नारियल फोड़ता हूं, मैंने आज पांढुर्णा जिला का नारियल फोड़ा है. मैंने सौसर में जाम सांवली मंदिर में हनुमान लोक का नारियल फोड़ा है और विकास के लिए मैं लगातार नारियल फोड़ता रहूंगा." शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकास के लिए उनके पास पैसों की कमी नहीं है. वह कमलनाथ की तरह पैसों का रोना नहीं रोते हैं. जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तो हमेशा पैसों की कमी का रोना रोते थे. भला ऐसा मुख्यमंत्री किस काम का जो विकास के लिए पैसों की कमी का रोना रोए."
छिंदवाड़ा में अब बची हैं पांच विधानसभा:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने पांढुर्णा और सौसर के साथ अन्याय किया है. कामठी जलाशय का पानी तक पांढुर्ना निवासियों को नहीं पीने दिया. कमलनाथ ने जितना अन्याय पांढुर्णा और सौसर की जनता के साथ किया है उस अन्याय की भरपाई भाजपा की सरकार यहां की जनता की सेवा करके करेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही कामठी जलाशय का पानी अब पांढुर्णा को मिलेगा. छिंदवाड़ा जिले में अब 5 विधानसभाएं बची हैं.