मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मानव तस्करी पर नकुलनाथ ने जताई चिंता, SP से फोन पर की बात

छिंदवाड़ा से बैतूल और बैतूल से युवतियों को नागपुर ले जाने की घटना पर सांसद नकुलनाथ ने चिंता जताई है. सांसद ने इसे षड़यंत्र कारी साजिश बताया है, वहीं छिंदवाड़ा एसपी से फोन पर बात कर मामले की जानकारी ली.

Nakulnath
नकुलनाथ

By

Published : Jan 2, 2021, 10:21 PM IST

छिंदवाड़ा। बीते दिनों पड़ोसी जिले बैतूल से मिलीं जिले की 8 युवतियों की मानव तस्करी किये जाने के मामले पर सांसद नकुलनाथ ने चिंता व्यक्त की. इस मामले को लेकर सांसद ने छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक से फोन पर चर्चा कर अब तक हुई करवाई की विस्तृत जानकारी ली.

मानव तस्करी को सांसद ने बताया बड़े षड़यंत्र की साजिश

नकुलनाथ ने तस्करों द्वारा छिंदवाड़ा से बैतूल और बैतूल से युवतियों को नागपुर ले जाने की योजना को गंभीरता से लेते हुए इसे एक बड़ा षड्यंत्र माना है. जिले के इतिहास में आरोपियों द्वारा अपहरण व युवतियों को बहला फुसलाकर ले जाने की यदा कदा घटनाएं हुई हैं लेकिन बड़ी संख्या में सामुहिक तौर पर 8 युवतियों को बरगलाकर नागपुर ले जाने की यह पहली घटना है. जो कि इस तरह के तस्करों द्वारा आगे भी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का संदेह पैदा करती हैं. सांसद ने अपराधियों की धरपकड़ कर सख्त सजा दिलाने की बात कही.

सांसद ने छिंदवाड़ा एसपी से चर्चा के दौरान कहा कि आरोपियों पर कई धाराओं के साथ पाक्सो एक्ट भी लगाया गया है.पुलिस द्वारा गहन जांच भी जारी है. इसके बाद भी ऐसे आदतन अपराधी व अन्य षड्यंत्रकारियों की भी युद्ध स्तर पर धरपकड़ की जानी चाहिए. जिससे भविष्य में छिंदवाड़ा जैसे शांतिप्रिय जिले से किसी भी सभ्य परिवार की बहन बेटियों को इस तरह की तकलीफ न उठानी पड़े. सांसद नकुलनाथ ने चर्चा में पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा से और अधिक सतर्कता व सजगता बरतने पर भी जोर दिया है. जिससे छिंदवाड़ा के नगरीय व ग्रामीण अंचलों की युवतियां व महिलाएं सुरक्षित रहे. साथ ही पुलिस तंत्र की सकारात्मक कार्रवाई से वे खुद को सुरक्षित महसूस करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details