छिंदवाड़ा।जिले में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार काफी धीमी है. यहां वैक्सीन की कमी के चलते सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पर्याप्त संख्या वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है.
वैक्सीन की कमी से परेशान युवा
सांसद नकुलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, "18 से 45 वर्ष की आयु के लिए वैक्सिनेशन प्रारंभ करने के बाद से ही निरंतर वैक्सीन की कमी सामने आ रही है. मेरे संसदीय क्षेत्र छिन्दवाड़ा में भी वैक्सीन की बेहद कमी है जिसके चलते हजारों लोग स्लॉट बुक करने और पंजीकरण केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं, पर वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही होने के कारण परेशान हो रहे हैं. कृपया कर सीएम शिवराज जी उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे समय पर लोगों का वैक्सिनेशन हो सके."
वैक्सीन की कमी से परेशान युवा, सांसद ने की CM से Vaccine दिलाने की मांग - वैक्सीनेशन की कमी
18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. ऐसे में सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज से पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है.
एक वैक्सीनेशन सेंटर बंद
बता दें कि शहर में 18 अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कराने के लिए महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में सेंटर बनाया था, लेकिन कुछ दिन चलाने के बाद वैक्सीन की कमी के चलते सेंटर बंद कर दिया गया. यहां फिलहाल, 2 वैक्सीन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं, जबकि एक 45 प्लस वालों के लिए मेडिकल कॉलेज में संचालित किया जा रहा है.
मामा शिवराज ने सुनी भांजी की गुहार, रेनू के पिता के लिए ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का कराया प्रबंध
स्थानीय विधायकों ने भी की मांग
वहीं, स्थानीय विधायकों का कहना है कि जब से 18 प्लस का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है., तभी से वैक्सीनेशन में कमी आई है. पहले ग्रामीण इलाकों में सेंटर बनाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा था. अब गांव के लोगों को भी मुख्यालय बुलाया जा रहा है, लेकिन यहां भी वैक्सीन नहीं लग पा रही है.