छिंदवाड़ा। पीएम आवास योजना को लेकर कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि ने सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार पीएम आवास के नाम पर उत्सव मना रही है. पर वास्तविकता में जो पैसे दिए जाते हैं, वह पर्याप्त नहीं हैं. महंगाई के चलते ग्रामीण इलाकों में ₹1 लाख 30 हजार दिए जाते हैं, इतने में तो रंगमंच नहीं बनता. मकान क्या बन पाएगा? इस राशि को सरकार को बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर देना चाहिए.
MP Chhindwara विधायक सोहन वाल्मीकि का आरोप- PM आवास योजना में 1600 लोगों के नाम काट दिए - विधायक सोहन वाल्मीकि का आरोप
छिंदवाड़ा में पीएम आवास (PM housing) योजना को लेकर गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं. विधायक सोहन वाल्मीकि ने आरोप (MLA Sohan Valmiki allegation) लगाया कि छिंदवाड़ा जिले में 1600 लोगों के नाम काट दिए गए. ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास की राशि 1 लाख 30 हजार से बढ़ाकर 5 लाख कर दी जाए. पीएम आवास के नाम पर सरकार वाहवाही लूट रही है. जबकि हकीकत इससे उलट है.
PM Awas Yojana: गलत लाभ उठा रहे हितग्राही, कई ने दिए किराए से मकान, तो कई के नाम 5 से अधिक घर
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मीटिंग में पहुंचे :कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिशा की हुई मीटिंग में चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुल नाथ भी शामिल हुए. पीएम आवास को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आम जनता तक लाभ अधिक से अधिक पहुंचे. वहीं विधायक ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में लगभग 1600 लोगों के नाम पीएम आवास से काट दिए गए हैं.