छिंदवाड़ा। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है, जिसमें कला संकाय से छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की रहने वाली मौली नेमा ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. मौली नेमा ने 500 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं. अमरवाड़ा की रहने वाली मौली नेमा निजी स्कूल ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा में पढ़ाई की है. मौली नेमा ने बताया है कि उनकी तैयारी पूरी थी लेकिन उम्मीद नहीं थी कि वे पूरे प्रदेश पहले स्थान पर आएंगी. रिजल्ट के बाद में काफी खुश हैं और उनको बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
सिविल सर्विस की तैयारी के लिए चुना था कला संकायःमौली ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि वे सिविल सर्विस की तैयारी कर देश की सेवा करना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने कला संकाय चुना था. कला संकाय चुनते वक्त कई लोगों ने उनके फैसले पर सवाल उठाया था, लेकिन उनके परिजनों और गुरुजनों ने उनको हमेशा सहयोग किया. नतीजा यह रहा कि उन्होंने प्रदेश में टॉप किया है.