मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Board Exam Result 2023: आदिवासी अंचल की बेटी ने कला संकाय में प्रदेश में किया टॉप, 500 में से 489 अंक किए प्राप्त

छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की रहने वाली मौली नेमा ने कला संकाय में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. छात्रा ने 12वीं कक्षा में 500 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं.

MP Board Exam Result 2023
आदिवासी अंचल की बेटी ने कला संकाय में प्रदेश में किया टॉप

By

Published : May 25, 2023, 8:21 PM IST

आदिवासी अंचल की बेटी ने कला संकाय में प्रदेश में किया टॉप

छिंदवाड़ा। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है, जिसमें कला संकाय से छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की रहने वाली मौली नेमा ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. मौली नेमा ने 500 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं. अमरवाड़ा की रहने वाली मौली नेमा निजी स्कूल ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा में पढ़ाई की है. मौली नेमा ने बताया है कि उनकी तैयारी पूरी थी लेकिन उम्मीद नहीं थी कि वे पूरे प्रदेश पहले स्थान पर आएंगी. रिजल्ट के बाद में काफी खुश हैं और उनको बधाइयों का तांता लगा हुआ है.

सिविल सर्विस की तैयारी के लिए चुना था कला संकायःमौली ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि वे सिविल सर्विस की तैयारी कर देश की सेवा करना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने कला संकाय चुना था. कला संकाय चुनते वक्त कई लोगों ने उनके फैसले पर सवाल उठाया था, लेकिन उनके परिजनों और गुरुजनों ने उनको हमेशा सहयोग किया. नतीजा यह रहा कि उन्होंने प्रदेश में टॉप किया है.

घर में 6 से 8 घंटे करती थी पढ़ाईः मौली ने बताया कि स्कूल की पढ़ाई के अलावा भी अपने घर में 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी. क्योंकि कला संकाय में अध्ययन का काफी महत्व होता है. इसलिए पाठ्यक्रम को याद करना और उसके बाद परीक्षा में लिखाई का भी काम ज्यादा होता है.

  1. MP Board 10th Result 2023: इंदौर के मृदुल पाल ने प्रथम व प्राची गडवाल ने 10वीं में हासिल किया दूसरा स्थान
  2. एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में खंडवा की बेटी ने मारी बाजी, बनी प्रदेश टॉपर
  3. रीवा की बेटी शानवी सिंह ने बढ़ाया मान, कक्षा 12वीं की मेरिट लिस्ट में हासिल किया दूसरा स्थान

बता दें कि गुरुवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस साल 18 लाख 22 हजार छात्र शामिल हुए थे. इनमें से दसवीं में 9 लाख 65 हजार और 12वीं में 8 लाख 57 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details