छिंदवाड़ा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने भले ही मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की 6 विधानसभा सीटों में अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं, लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ लगातार अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंचकर प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक तीन विधानसभा में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
कमलनाथ ने कहा था छिंदवाड़ा की बाकि सीट सांसद नकुलनाथ करेंगे घोषित: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी हुई है. 144 लोगों की सूची में छिंदवाड़ा से खुद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का नाम है. हालांकि 6 विधानसभा सीटों पर नाम की घोषणा नहीं हुई है. इस पर भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा था कि छिंदवाड़ा की बाकि बची 6 सीटों की घोषणा सांसद नकुलनाथ करेंगे. नकुलनाथ ने इसी के चलते परासिया के गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए वर्तमान विधायक सोहन वाल्मीकि, पांढुर्णा में सभा को संबोधित करते हुए वर्तमान विधायक नीलेश ऊइके और अमरवाड़ा से कमलेश शाह को प्रत्याशी बताते हुए उन्हें जिताने के लिए अपील भी की है.