BJP Candidate Unique Campaigning: छिंदवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी का अनोखा प्रचारा, कमलनाथ से पूछ रहे 43 सवाल - छिंदवाड़ा में विवेक बंटी साहू का कमलनाथ से सवाल
छिंदवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने प्रचार का अनोखा तरीका निकाया है. विवेक बंटी साहू सवालों की तख्ती लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं और छिंदवाड़ा के विकास को लेकर कमलनाथ से सवाल पूछ रहे हैं.
छिंदवाड़ा। चुनाव प्रचार में नेता कई हथकंडे अपनाकर जनता को रिझाने में लगे हैं. कुछ ऐसा ही अलग प्रचार कमलनाथ के विरोध में छिंदवाड़ा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विवेक बंटी साहू ने शुरू किया है. जिसमें कमलनाथ से हर दिन एक सवाल पूछ रहे हैं. जिसका बकायदा एक होर्डिंग गांधी प्रतिमा के सामने लगा रहे हैं.
43 साल के 43 से ज्यादा सवाल हर दिन का काम: विवेक बंटी साहू ने बताया कि "अब वे महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष हर दिन जाकर सवाल छोड़कर आएंगे. छिंदवाड़ा की जनता ने कमलनाथ पर 43 साल तक विश्वास जताया और स्नेह दिया. जिसकी बदौलत वे पहले सांसद और बाद में विधायक के रूप में बतौर जनप्रतिनिधि चुने गए. अब वक्त आ गया है कि जनता की ओर से अगले 43 दिनों तक कमलनाथ से 43 सवाल पूछे जाएं. जिसकी जवाबदेही सिर्फ और सिर्फ कमलनाथ की है. उन्होनें कहा कि पिछले 43 वर्षों से कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के साथ जो धोखा और छल किया है. उसको लेकर हमने कई बार आंदोलनों के और कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कमलनाथ से सवाल किए, लेकिन आज तक उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.
कमलनाथ से सवाल पूछ रहे बीजेपी प्रत्याशी
गांधीजी की प्रतिमा के सामने छोड़ूंगा एक सवाल: बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू ने कहा कि इसलिये अब मैंने तय किया है कि रोज सुबह गांधी प्रतिमा के सामने पहुंचकर छिंदवाड़ा के मन में कमलनाथ को लेकर जो सवाल है, वो सवाल छोड़कर आऊंगा. भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि जनता की आवाज बनकर मैं प्रतिदिन सवाल पूछूंगा. कमलनाथ आपने अभी तक 43 वर्षों में जनता के किसी सवाल का जबाब नहीं दिया है. अब समय आ गया है, आपको जनता के सवालों का जबाब देना पड़ेगा. आखिरकार छिंदवाड़ा की जनता द्वारा आपको सांसद एवं विधायक के रूप में जनप्रतिनिधि चुने जाने के कारण इन सवालों की जवाबदेही भी कमलनाथ की ही है.
जनता का मिल रहा प्यार यही है विकास की पहचान: वहीं इस मामले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने बताया कि "छिंदवाड़ा में कमलनाथ के कराए गए विकास कामों को बताने के लिए किसी की जरूरत नहीं है. पिछले 43 सालों से यहां की जनता का प्यार ये बताने के लिए काफी है कि कमलनाथ ने छिंदवाड़ा को क्या दिया है. एक बार फिर यहां की जनता कमलनाथ को सीएम बनाकर छिंदवाड़ा समेत प्रदेश का विकास करेंगे."