छिंदवाड़ा। प्रदेश में लंबे समय से अवैध खनन बड़ा मुद्दा रहा है, विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस अवैध खनन का विरोध करती रही है, सरकार में आने के बाद कांग्रेस माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद अवैध खनन के मामले रुक नहीं रहे हैं.
एक साल में अवैध खनन के 670 मामले दर्ज, एक करोड़ से अधिक वसूला गया जुर्माना
छिंदवाड़ा में खनिज विभाग अवैध खनन-परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है, जिसके चलते पिछले एक साल में अब तक 670 मामले दर्ज किए गए हैं.
मौजूदा वित्तीय वर्ष में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के 670 मामले दर्ज हुए हैं, इन प्रकरणों में एक करोड़ दो लाख रुपए की राशि राजस्व के रूप में जमा हुई थी, जिसके बाद से गतिविधियों पर प्रतिबंध और रोकथाम को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
खनिज अधिकारी ने बताया कि विभाग और पुलिस विभाग ने अब तक अवैध खनन-परिवहन और भंडारण के 670 मामले दर्ज किया है, जिसमें अभी तक आर्थिक दंड राजस्व के रूप में एक करोड़ दो लाख की राशि जमा कराई गई है, जबकि अवैध भंडारण पर भी कार्रवाई करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 37 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.