छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसके चलते सभी लोग अपने घरों पर ही हैं. इस दौरान शासन की तरफ से BPL राशन कार्ड के हितग्राहियों को जो राशन वितरित किया जा रहा है. यही राशन जिनके पास गरीबी रेखा का राशन कार्ड नहीं है और जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उन्हें भी वितरित किया जाए, ताकि कोई भी राशन लेने से वंचित न रहे.
अमरवाड़ा कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से राशन कार्ड नहीं होने पर भी गरीबों को राशन देने की मांग की और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा.
अमरवाड़ा
ऐसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, वो बाहर से आकर निवास कर रहे हैं और जिनके पास कोई भी कार्ड नहीं है और आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, उन्हें भी शासन के नियम अनुसार राशन दिया जाए. ज्ञापन सौंपने वालों में विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद चौरसिया, कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश साहू, मनोज श्रीवास्तव ओपी नामदेव उपस्थित रहे, जिन्होंने सोशल डिस्टेंस इन का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपा.